कांग्रेस के इस बड़े नेता ने फोन पर पूर्व सीएम को लगाई फटकार, जानिए क्यों
+ फॉलो करें
कहा, सोच-समझकर बोलें
बेंगलूरु. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष सिद्धरामय्या की दोहरी नीति पर नाराजगी जताई है और उन्हें आगे सोच समझ कर बात करने का सुझाव दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सिद्धरामय्या से टेलीफोन पर बात की और एक नेता प्रतिपक्ष के तौर पर जिम्मेदारी के साथ काम करने का सुझाव दिया। हर दिन अपनी बात बदलते रहने से कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचता है ।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री के.एच.मुनियप्पा, आस्कर फर्नान्डीज, बी.के.हरिप्रसाद और अन्य नेताओं ने खरगे से उनके निवास पर भेंट कर सिद्धरामय्या की बातों के विषय पर चर्चा की। इसके बाद ही खरगे ने सिद्धरामय्या को टेलीफोन पर फटकार लगाई।
गौरतलब है कि सिद्धरामय्या ने 28 अप्रेल को ग्रीन जोन वाले जिलों मे शराब की बिक्री का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री होगी तो सरकार का आर्थिक संकट दूर होगा और राजकोष भी भरेगा। फिर सिद्धरामय्या ने शराब की बिक्री की अनुमति देने, प्रदेश में हत्याएं, पुलिस लाठी चार्ज और हिंसक वारदातों के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की।
उन्होंने मुख्यमंत्री बी.एस.येडियूरप्पा को निशाना बनाते हुए शराब की बिक्री के लिए पहले से ही कई तैयारियां नहीं करने का आरोप लगाया था।